27.09.2011 रांची: घर-घर या विभिन्न दुकानों व प्रतिष्ठानों में घूम-घूमकर कंपनी के उत्पादों का प्रचार-प्रसार करनेवाले तथा विक्रय को प्रोत्साहन देनेवाले सेल्स रिप्रजेंटेटिव अब आठ घंटे से अधिक काम नहीं करेंगे। श्रमायुक्त आराधना पटनायक ने इनकी काम की अवधि तय कर दी है। अब ये पूर्वाह्न नौ से अपराह्न छह बजे तक ही अपना काम कर सकेंगे। बीच में अपराह्न दो से तीन बजे तक इनका भोजनावकाश भी होगा। विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी (सेवा शर्त) अधिनियम की शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त काम करने पर या छुट्टी के दिनों में काम करने पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप मजदूरी देनी होगी। बता दें कि इससे पहले कान्ट्रैक्ट मजदूरों की काम अवधि तय की गई थी। सेल्स रिप्रजेंटेटिव नहीं करेंगे आठ घंटे से अधिक काम.

LINK

4 responses to “Jharkhand: 8 hours work for medical representatives”

  1. When globally workers are being denied and deprived of their rights , this notification of eight hours work day for sales promotion employees in JHARKHAND is sure a great victory for this long exploited section of society .LET OTHERS FOLLOW .

  2. Fanastic to note such rapid developments, recently it was Chaatisgarh and now it is Jharkhand. Congratulations to all the functionaries and RED SALUTE. List is growing thick and fast.

  3. FMRAI is marching ahead.Now it’s Jharkhand tommorrow it will be whole India.

  4. ye jeet nahi ,jeet ka agaj hai ,fmrai ke sath hum sab milkar ise anjam tak le jayenge hame yah sankalp lena hoga

Leave a comment

Trending